बीजापुर मुठभेड़: 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद; भारी हथियार बरामद

Wed 03-Dec-2025,07:05 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बीजापुर मुठभेड़: 12 नक्सली ढेर, 3 जवान शहीद; भारी हथियार बरामद
  • बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर किया, जबकि तीन जवान वीरगति को प्राप्त हुए। मुठभेड़ स्थल से SLR, .303 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया, नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी।

     

  • DRG, STF और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग की, जिसमें दो जवान घायल भी हुए।

Chhattisgarh / Bijapur :

बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सली मार गिराए गए, जबकि तीन जवान शहीद हो गए। यह मुठभेड़ बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन के घने जंगलों में उस समय शुरू हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और CRPF की कोबरा बटालियन संयुक्त गश्त पर थी।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे गश्त के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ कई घंटे चली और इस दौरान नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने पुष्टि की कि सुरक्षाबलों ने मौके से 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। वहीं, मुठभेड़ में DRG के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी शहीद हो गए। दो अन्य जवान घायल हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें SLR राइफलें, .303 राइफलें, देशी बंदूकें और गोला-बारूद शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में सक्रिय नक्सली नेटवर्क के लिए बड़ा झटका है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि किसी भी फरार नक्सली को पकड़ा जा सके। इलाके में अतिरिक्त बल भी भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, बीजापुर–दंतेवाड़ा बेल्ट में पिछले कुछ महीनों से नक्सली गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसके चलते सतर्कता बढ़ा दी गई है।